गोविंदगढ CBEO ने किया शहीद राहुल सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करिरिया का औचक निरीक्षण: अव्यवस्थाओं पर जमकर लगाई फटकार
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने मंगलवार शहीद राहुल सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करीरिया का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान पाया गया कि विद्यालय में पिछले लगभग एक माह से विद्यार्थियों को एमडीएम के तहत भोजन नहीं मिला, विद्यालय में भोजन नहीं बनने के बारे में जब संस्था प्रधान से बात की गई तो वह है कोई भी उचित जवाब नहीं दे पाए
वही शैक्षणिक गतिविधियों की जांच के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों से वार्ता की इस दौरान विद्यार्थियों से किताबें पढवा कर देखी गई लेकिन विद्यार्थी हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तकें नहीं पढ़ पाए, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि करीरिया विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जो खामियां पाई गई हैं उसके लिए संस्था प्रधान को जवाब पेश करने के लिए पाबंद किया गया है
लापरवाही के चलते कैसे होगा बच्चों का शारीरिक और सर्वांगीण विकास
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायत की कि विद्यालय स्टाफ विद्यालय समय से पूर्व विद्यालय छोड़ देता है कई बार तो दोपहर 2:00 बजे के बाद ही बच्चों की छुट्टी कर घर भेज दिया जाता है वही ग्रामीणों का आरोप है कि एमडीएम के तहत दिया जाने वाला भोजन बच्चों को पूर्ण मात्रा में नहीं मिलता है वही अब लगभग डेढ़ महीने से एमडीएम का राशन विद्यालय में बना ही नहीं, बच्चे दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि mdm योजना के तहत मिलने वाला फल भी तभी कभी दिया जाता है जो बहुत छोटा और कम वजनी होता है,