चौथे दिन गढ़ीसवाईराम मे चल रही भागवत कथा मे कृष्ण जन्म पर गाये बधाई गीत
रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे के रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा आचार्य प्रभाती लाल शर्मा रूपबास वालो ने अपने मधुर कण्ठ से राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा का विस्तार से वर्णन किया साथ ही कृष्ण जन्म की अलौकिक झाँकी भी सजाई। महिलाओं ने कृष्ण जन्म पर बधाई गीत गाये तथा फल , टोफियां , पुष्प आदि लुटा कर खुशी व्यक्त की।
तेरी गोदी मे खेले लाल बधाई दे दे री मैया जैसे भजनो पर महिलाओ ने जम कर नृत्य किया। इस दौरान पूर्व सरपंच प्रहलाद मीना , मुरारी जैमन , राजेश शर्मा परबैणी , हनुमान पारीक , छाजूसिंह , भरतलाल गुर्जर , महेश खण्ड़ेलवाल , मनोज खण्ड़ेलवाल ,जगदीश झालानी, रामअवतार शास्त्री, बजरंग शर्मा, रामअवतार जांगिड़, विसवेश्वर दयाल सहित काफी संख्या मे महिला पुरूष मौजूद थे।