राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन: 390 प्रकरणों का किया गया निस्तारण
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , अलवर के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति, राजगढ़ में इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजगढ मुख्यालय हेतु कुल 2 बैंचों का गठन किया गया। प्रथम बैंच के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल , अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजगढ, सदस्य जुगीता मीणा , तहसीलदार राजगढ़ व अधिवक्ता सदस्य पुनीत शर्मा तथा द्वितीय बैंच के अध्यक्ष नवीन कुमार झरवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या 01 राजगढ, अधिवक्ता सदस्य सुन्दरलाल बैरवा उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित दीवानी , फौजदारी , वैवाहिक व मोटर दुर्घटना दावा के कुल 243 प्रकरणों तथा बैंकों व बिजली विभाग के कुल 78 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर कुल 1 करोड़ 89 लाख 85 हजार 485 रूपये का अवार्ड पारित किया गया और पक्षकारान को राहत प्रदान की गई। साथ ही राजस्व न्यायालयों के कुल 390 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर पक्षकारान को राहत प्रदान की गई।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक कर्मचारीगण भाग्यश्री मीणा , सचिव ताल्लुका विधिक सेवा समिति राजगढ़, दिनेश कुमार सैनी रीडर, सुमन शर्मा, रमेश चन्द मीणा, रामसिंह मीणा, दीनदयाल शर्मा, सहरिश्तेदार, रामकिशन सैनी, भुवनेश शर्मा, अभिनन्दन शर्मा, रतन लाल कोली, रामवीर रैबारी, बाबुलाल बैरवा, किशन जांखिड़, नारायण सैन, मनीष, संतोष, दीपक, दीनदयाल सैनी, सुरज, मनोज नरूका, रामकुमार, उमेश शर्मा ने सहयोग प्रदान किया। बैंको व बिजली विभाग के अधिकारीगण , अधिवक्तागण व पक्षकारान उपस्थित रहे।