नौगांवा एक पेड़ एक जिंदगी कार्यक्रम में न्यू मॉडर्न उच्च माध्यमिक विद्यालय परिवार की ओर से लगाए 70 पेड़
नौगावा,अलवर (छगन चेतिवाल)
नौगावा तहसील के गाँव बरामदा स्थित न्यू मॉर्डन उच्च माध्यमिक विधालय मे एक पेड़ एक जिंदगी की थीम पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधालय के विधार्थियो द्वारा 70 वृक्ष लगाए गए। विद्यालय संस्थाप्रधान विपिन कुमार ने बताया की विद्यालय के विधार्थियो द्वारा एक पेड़ एक जिंदगी कार्यक्रम की थीम पर पौधारोपण किया गया। सभी विधार्थियो को पेड़ो की महत्ता बताते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत 450 विधार्थियो के द्वारा एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया।उन्होंने बताया की शीघ्र ही विधालय द्वारा वृक्ष वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा जिसके अंतर्गत लगभग 250 पेड़ो का वितरण होगा।विधालय के कक्षा 10 वी के छात्र विकास ने बताया की पेड़ हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। पेड़ो के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि प्राणवायु हमें पेड़ो से ही मिलती है। कोरोनाकाल मे आक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पाने के कारण कितने ही लोग असमय काल का ग्रास बन गए। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अमित मिगलानी , रचना शर्मा, आशा, उषा, पूनम, जयकिशन, संगीता, कोमल, वर्षा, सहित परिजन उपस्थित रहे।