अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ के नौगावा पहुंचने पर जैन समाज ने किया भव्य स्वागत
नौगाँवा,अलवर (विपिन मेंदीरत्ता)
जैन समाज की सर्वोच्च साधवी भारतगौरव गणिनीप्रमुख आर्यिका ज्ञानमती माता के सानिध्य मे अयोध्या से प्रारम्भ हुआ अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ शनिवार 22 जुलाई को प्रातः 9 बजे नौगावा मे पंहुचा। जहाँ श्री सकल दिगंबर जैन समाज नौगावा की तरफ से प्रभावना रथ का भव्य स्वागत किया गया। प्रभावना रथ की पूजा अर्चना की गई।
प्रभावना रथ प्रातः 10 बजे बैंड बाजों के साथ नौगावा कस्बे के मुख्य मार्गो से होता हुआ बस स्टैंड स्थित जैन मंदिर पहुंचा।जहाँ आर्यिका ज्ञानमती के द्वारा प्रवचन दिए गए।
नौगाँवा जैन समाज के जिनेश जैन ने बताया की अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्थान है एवं जैन आगम के अनुसार शाश्वत तीर्थ के रूप में इसकी एक अपनी पहचान है। जहाँ पर तीर्थंकर भगवन्तों के जन्म होते हैं। भगवान ऋषभदेव, भगवान अजितनाथ भगवान अभिनंदननाथ, भगवान सुमतिनाथ एवं भगवान अनंतनाथ का जन्म इसी पुण्य धरा पर हुआ है। लेकिन काल परिवर्तन के साथ-साथ यह नगरी वैभवहीन हो गई, जिसे पुनः सजाने एवं संवारने का कार्य जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी भारतगौरव गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की पावन प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से अयोध्या तीर्थ का चहुमुखी विकास किया जा रहा है।