सनातन संस्कृति की सुरक्षा तथा संस्कार की ज्योति को निरंतर जलाए रखना - भार्गव
नौगावा (रामगढ़, अलवर,राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य जाति, पंथ व सम्प्रदाय के भेदभाव से मुक्त होकर समाज को समरस बनाना है।सनातन धर्म के मान बिंदुओं ,संस्कृति तथा संस्कारों की ज्योति को निरंतर जलाएं रखना हमारे संगठन का उद्देश्य है। उक्त विचार विश्व हिंदू परिषद धर्मप्रसार प्रान्त प्रमुख सीएम भार्गव ने रामगढ के रघुनाथगढ़ गांव मे विहिप कार्यकर्ताओ की संगोष्ठी में रखे।नधर्मप्रसार प्रान्त सह प्रमुख बहादुरसिंह ने गांव गांव तक संगठन की टोलियों के गठन की रूपरेखा प्रस्तुत की। इससे पूर्व प्रान्त कार्यकर्ताओं ने जिला धर्मप्रसार सह प्रमुख नवलजी एंव अलवर नगर संयोजक अश्विनी कुमार के साथ जिले के टोडली, नाहरपुर ,बहादुरपुर, व गोविन्दगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों मे कार्यकर्ताओ से संपर्क किया