लक्ष्मणगढ़ में पहुंची फूड सैंपलिंग की टीम, मिष्ठान व्यवसायियों में मची भगदड़

Nov 13, 2020 - 00:41
 0
लक्ष्मणगढ़ में पहुंची फूड सैंपलिंग की टीम, मिष्ठान व्यवसायियों में मची भगदड़

अलवर,राजस्थान / गिर्राज प्रसाद सोलंकी
लक्ष्मणगढ़ ::- कस्बे में मिष्ठान विक्रेताओं में उस समय भगदड़ मच गई जब कस्बे के अंदर बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल पर जैसे ही फूड इंस्पेक्टर अपनी टीम के सहित पहुंचे तो यह सूचना को सुनकर मिष्ठान विक्रेताओं के होश उड़ गए। और भगदड़ शुरू हुई । फिर भी लक्ष्मणगढ कस्बे में अनेकों जगह कार्रवाई की गई। राज्य सरकार द्वारा शुद्ध पर युद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत तहसीलदार विनोद जांगिड़ के नेतृत्व मैं कार्रवाई हुई। जिसमें लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस से एएसआई प्रताप सिंह व फूड इंस्पेक्टर आंसमदीन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वप्रथम श्याम मिस्ठान भंडार भगत सिंह सर्किल लक्ष्मणगढ़ पर दुकान में प्रवेश करते हुए

कारखाने तक पहुंचे जहां साफ सफाई के निर्देश देते हुए और वहां बिक्री के लिए रखा कलाकंद मौके पर मौजूद था। उसका सैंपल लिया गया। जो कि एफएसएल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सील बंद कर उसके पास जो 10 किलोग्राम पेठा खराब था। उसे मौके पर ही नष्ट करवा करवाया गया। इसी बीच कठूमर रोड स्थित गोपी मिष्ठान भंडार के यहां कारखाने में पहुंचकर साफ सफाई के दिशा निर्देश देते हुए। 20 किलोग्राम वनस्पति घी जो खराब अवस्था में मिला था ।उसे भी मौके पर ही नष्ट करवाते हुए। कलाकंद और मावा बर्फी का सैंपल एफएसएल एक्ट के तहत लिया गया

इसके बाद नंदू हलवाई जो कि न्यू सैनी मिष्ठान भंडार के नाम से अपनी दुकान चलाता है । किसके यहां कारखाने पर पहुंचते हुए। कलाकंद व मिठाइयों को सैंपलिंग करते हुए।कस्बे के पुरानी पुलिस चौकी के समीप दीपिका मिष्ठान भंडार के फर्म मालिक हरद्वारी लाल हलवाई के यहां कारखाने में देखकर कलाकंद बर्फी के सैंपल का नमूना एकत्र करते हुए। प्रयोगशाला अलवर में जज साहब के समक्ष भिजवाया जाएगा । इनकी जांच रिपोर्ट आने पर स्पेशल एक्ट के तहत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी एवं शुद्ध पर युद्ध चलाया जा रहा है, जो राज सरकार के द्वारा 14 नवंबर तक जारी रहेगा सतत निगरानी जारी रहेगी। आशंका लगने पर कार्रवाई भी की जाएगी। वही ऐसे में कार्रवाई के समय जनता हलवाई की दुकान के समक्ष एकत्रित होते हुए यह भी कहते नजर आई कि कुछ भी नहीं होता ।यह केवल दिखावा है। इनकी तो मंथली बधी होती है कभी कोई सैंपल फेल नहीं होते आज तक कोई सैंपल फेल क्यों नहीं हुआ यहां ,कस्बे के अंदर ₹90 किलो का कलाकंद भी बिकता है अगर कार्रवाई करें तो दिवाली के दिन ,गोवर्धन के दिन , भैया दूज के दिन, क्यों नहीं करते यहां ट्रक का ट्रक माल उतरता है। यह ट्रक भरकर के माल कहां से लेकर आ रहे हैं यह माल कहां तैयार हो रहा है यह इन्हें देखने का और जांचने का विषय है। दूध पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है। सिंथेटिक दूध का तो गढ़ बना है लक्ष्मणगढ़ सिंथेटिक दूध के बनाने की सामग्री कई राज्यों में लक्ष्मणगढ़ से ही सप्लाई की जाती है पर सब पैसे का खेल है मिलीभगत इस प्रकार लोग कहते नजर आए अब देखना यह है सेंपलिंग तो हुई है। कार्रवाई कितनों पर की जाती है। यह देखने का विषय है।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................