सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का लगाया आरोप: ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
वैर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय) मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बनाई जा रही वैर उपखंण्ड के ग्राम लुहासा से ग्राम जटपुरा होते हुए पंचायत हैडक्वाटर जीवद के लिए बनने वाली सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री डालकर एवं विभाग के मापदंडानुसार कार्य नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पीडब्लूडी विभाग के ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि लुहासा रोड से जटपुरा होते हुए गांव जीवद के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क बननी है।जटपुरा में सीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको ठेकेदार बिना विभाग के मापदंडों के लीपा पोती करने में लगा हुआ है ।सड़क को घटिया सामग्री से बनाया जा रहा है ।ग्रामीणों ने जब ठेकेदार से सीसी सड़क सही बनाने को कहा तो ठेकेदार पुलिस की धमकी देकर धमका देता है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर उक्त नवनिर्मित सड़क को विभाग के मापदंडानुसार बनाए जाने को लेकर अवगत कराया है।