स्वामी लीलाशाह कुटिया वल्लभग्राम पर आयोजित हुआ सामुहिक विवाह समारोह
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) नजदीक के प्रमुख आद्यात्मिक केंद्र स्वामी लीलाशाह कुटिया पर अखिल भारतीय सिंधी ब्रह्मखत्री प्रन्यास एवं पंचायत की तरफ़ से समूह लग्न समारोह आयोजित किया गया।इस भव्य आयोजन के सहयोग बने स्वामी लीलाशाह सेवा समिति के समस्त सदस्यगण एवं श्रद्धालुजन।शुक्रवार 8 दिसंबर को समारोह पूर्वक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में खैरथल, अलवर, मुंडावर सहित आसपास के अनेक सिंधी पंचायतों के पदाधिकारियों ने भी शिरक़त की।
सुबह दस बजे गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में समाज की परंपरा अनुसार समस्त रीतियां विधि विधान से पूर्ण की गई। गणेश पूजन उपरांत परंपरागत सिंधी गीत 'लाडो्' का आयोजन हुआ जिसमें सभी अतिथियों एवं आयोजकों के साथ श्रद्धालुओं ने नाच गा कर खुशीयां व्यक्त की। इसके बाद घुड़चढ़ी का कार्यक्रम हुआ, जिसमें वल्लभग्राम के हिंगलाज माता मंदिर से बारात की निकासी निकाली गई। बारात के आयोजन स्थल पर पहुंचने पर इसका जोरदार स्वागत किया गया।इसके उपरांत मंडप स्थल पर पहुंची दुल्हनों का भी उपस्थित महिलाओं द्वारा भव्य सत्कार किया गया।
इस समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से आएं चार जोड़ों का पाणीग्रहण संस्कार करवाया गया। देश की विभिन्न दरबारों से आएं संत महात्माओं ने भी नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया।नवदंपत्तियों को ब्रह्मखत्री समाज सहित स्वामी लीलाशाह सेवा समिति के 27 सदस्यों द्वारा घरेलू उपयोग के अनेक उपकरणों सहित वस्त्र, गहने,आभूषण इत्यादि आशीर्वाद स्वरूप भेंट किए गए।शाम को आयोजित हुए आशीर्वाद समारोह तथा रिसेप्शन में अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत कर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।