लोहार्गल सूर्य मंदिर में फागोत्सव का हुआ आयोजन, रंग बिरंगी गुलाल व फूलों की खेली गई होली
भगवान सूर्यनारायण का अलौकिक फूलों से हुआ श्रृंगार ,फतेहपुर की चंग पार्टी कलाकारों ने जमाया रंग
भरदे मायरो सांवरिया नानी बाई को..........
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी के निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में रविवार को सूर्य मठ सूर्य मंदिर परिसर में फागोत्सव का आयोजन किया गया l फाग उत्सव के दौरान हजारों की तादाद में आए श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य नारायण के धोक लगाकर मन्नत मांगी l जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज व श्री श्री 1008 श्री अश्विनी दास महाराज से श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया l
फागोत्सव पर भगवान सूर्यनारायण का अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया गया एवं झांकी सजाई गई l फागोत्सव पर मंदिर परिसर में सुबह 11:00 बजे से रंग बिरंगी गुलाल वह फूलों की होली भी खेली गई l रंग बिरंगी गुलाल व फूलों की होली के दौरान हजारों की तादाद में मंदिर परिसर में श्रद्धालु जमकर झूमे l फतेहपुर की चंग व बांसुरी पार्टी ने चंग की थाप पर जमकर रंग जमाया l लक्ष्मणगढ़ की सुप्रसिद्ध भजन गायिका खुशी शर्मा ने बहुत शानदार भजनों की प्रस्तुति दी l भजन गायिका खुशी के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे l