गांव में वर्षों बाद बनी पक्की सड़क: राहत की जगह बनी आफत, घोटाले का आरोप लगा ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग में जांच की है मांग,सड़क का पुनर्निर्माण नहीं होने से ग्रामीण नाराज़, सड़क निर्माण सही नहीं होने से आंदोलन की चेतावनी, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से पुनर्निर्माण की मांग,
गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ फतेहसागर) गजसिंहपुर के सीमावर्ती के गांव 5 एफएफबी में वर्षों बाद बनी नवनिर्मित सड़क राहत की जगह आफत बन गई है,दरसअल एक माह विधायक कोटे से 10 लाख की लागत से सीसी रोड मंजूर हुई थी, ऐसे में आरसीसी रोड का सही लेवल अनुसार सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में ख़ासा रोष देखने को मिल रहा है,ग्रामीणों ने इस सड़क में घटिया सामग्री उपयोग करने और सड़क निर्माण में घोटाला करने का आरोप लगाया है,ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और विकास अधिकारी,कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर सड़क का पुनर्निर्माण की मांग की है,साथ ही सड़क किनारे बनाई जाने नाली का सही लेवल करवाने की मांग कर लाहपरवाही बरतने वालो पर कार्रवाई की मांग की है,पत्र में आरोप लगाया गया है कि गांव की आबादी में गुरुद्वारा साहिब से प्राथमिक विद्यालय तक आरसीसी सड़क का निर्माण किया गया है,जिसका निर्माण सही लेवल अनुसार नहीं किया गया है,जिससे बरसाती सहित घरों का गंदा पानी अन्य घरों में पानी घुस रहा है,ग्रामीणों ने कहाों इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था लेकिन नाली का निर्माण एक तरफ किया गया है जो भी अधूरा है, ग्रामीणों ने गुरुद्वारा साहिब से विद्यालय तक निर्माण की गई सड़क का निर्माण लेवल सही करने और सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग में जांच करने की मांग भी की है, ग्रामीणों ने कहा अगर जल्द हमारी मांग नहीं मानी गई तो ग्रामीणी आंदोलन करेंगे,गौरतलब है कि सरपंच पतिनिधि राम प्रकाश गोदारा व इस क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता ने इस सड़क का जायजा भी लिया है इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने खामियाजा देखी गई जिस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।