राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रशासन से हुई बड़ी चूक: राष्ट्रगान शुरू होने के बाद किया गया ध्वजारोहण
तहसीलदार नवीन गर्ग ने राष्ट्रगान शुरू होने के बाद किया ध्वजारोहण
श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है .महात्मा गांधी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा यह चूक सामने आई है रायसिंहनगर में तहसीलदार नवीन कुमार गर्ग द्वारा मुख्य कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रगान शुरू होने के बाद ध्वजारोहण किया गया, एक कर्मी के सहयोग से राष्ट्रध्वज फहराया जा सका. इस दौरान यह मीडिया के कैमरों में कैद होने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप की स्थिति रही.
रायसिंहनगर में उपखंड अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है ,ऐसे में श्रीकरणपुर उपखंड अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,वही कार्यक्रम में अतिथि तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ,पुलिस उपाधीक्षक अनु विश्नोई ,नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल, थाना प्रभारी गणेश कुमार बिश्नोई पंचायत समिति प्रधान सुनीता गोदारा, विधायक बलबीर सिंह लूथरा, सीबीईईओ राकेश त्यागी, सहित अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे मुख्य कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे.