शराब के नशे में कॉलेज पहुंचे प्रिंसिपल विद्यार्थियों ने धक्कामार निकाला कॉलेज के बाहर
पिछले दिनों प्रिंसिपल एसडीम ऑफिस में एक बैठक में शराब पीकर चला गया था और हंगामा किया था
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर, राजस्थान) जहां सरकार नशे की रोकथाम के लिए अथक प्रयास कर रही है और तरह-तरह की फ्लैगशिप योजना चलाकर आमजन को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के प्रयास करती है ऐसे में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ पर सेठ बिहारी लाल छाबड़ा महाविद्यालय में मंगलवार को सुबह करीब 11:00 बजे कार्यवाहक प्रिंसिपल अशोक कुमार मीणा शराब के नशे में कॉलेज पहुंचे उन्हें नशा कुछ इस प्रकार था कि कॉलेज पहुंचकर हंगामा करने लगे जब स्टूडेंट ग्रुप ने उनके पास जाकर उन्हें नशा करके आने पर टोका तो वे विद्यार्थियों पर आगबबूला होकर चिल्लाने लगे विद्यार्थियों ने समझाइश करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और गाली गलौज करने लगे
जिस पर कॉलेज विद्यार्थी नहीं कार्यवाहक प्रिंसिपल को धक्के मारकर कॉलेज से बाहर निकाल दिया और इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन को दी सूचना मिलते ही तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौधरी और शिक्षण समिति के अध्यक्ष मोहित छाबड़ा मौके पर पहुंचे वही कॉलेज के छात्र छात्राएं गेट पर बैठकर धरना देने लगे उनकी मांग है कि प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए वहीं प्रशासन विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास कर रहा है लेकिन उसके बाद भी विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं
विद्यार्थियों ने तहसीलदार को बताया कि कार्यवाहक प्रिंसिपल अशोक कुमार मीणा पिछले कुछ दिनों से कॉलेज में ही रह रहा है और कॉलेज में ही बैठकर शराब पीता है. तहसीलदार ने जब कॉलेज का मौका-मुआयना किया तो रसोई में शराब की खाली बोतलें भी मिलीं
गौरतलब है कि इसी प्रिंसिपल ने पिछले दिनों एसडीम ऑफिस में बुलाई गई बैठक में शराब के नशे में (हंगामा किया था. जिसके बाद एसडीएम ने पुलिस बुलाकर प्रिंसिपल का मेडिकल मुआयना करवाया था और सारे मामले की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी थी. कॉलेज समिति के अध्यक्ष मोहित छाबड़ा ने कहा कि पहले भी इस प्रिंसिपल की कई शिकायतें आई हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि स्थानीय प्रशासन इस ओर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा