कलम बंद: मांगे पूरी नहीं होने तक ग्राम विकास अधिकारी नहीं करेंगे राजकार्य
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा सरकार द्वारा उनके साथ की गई वादाखिलाफी के विरोध में पंचायत समिति धरना लगाया गया
सरकार की इस उपेक्षा व वादाखिलाफी से त्रस्त ग्राम विकास अधिकारी संघ ने आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय किया है, ग्राम विकास अधिकारी संघ ने वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन के चलते संघ के आगामी निर्देशों तक राजकीय कार्यों में पूर्ण असहयोग करते हुए किसी भी प्रकार के दायित्वों का निर्वहन नहीं करने का निर्णय लिया है, इस दौरान जन्म मृत्यु पंजीयन से लेकर भुगतान तक का कोई कार्य निष्पादित नहीं किया जाएगा,
ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा कलम और रिकॉर्ड की चाबी ब्लॉक अध्यक्ष को सुपुर्द कर दी गई और प्रदेश नेतृत्व के आगामी निर्देशों तक इसे वापस नहीं प्राप्त करने का निर्णय लिया गया
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री सुशील गोदारा ने बताया कि 1 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय वार्ता हमारी मांगों को पूरा करने का हमें आश्वासन दिया गया था, उसके बाद 11 दिसंबर को मंत्री महोदय के साथ समय अवधि में सकारात्मक कार्रवाई का लिखित समझौता हुआ था,लेकिन सरकार द्वारा किया समझौतों को अब तक लागू नही किया गया है, ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान में सरकार के निर्धारित लक्ष्यों से अधिक प्रगति कर हमने स्वयं को प्रमाणित किया है , इसके बावजूद भी कुछ निर्णय हमारे हितों के विरुद्ध कर दिए, पिछले 1 माह से नोटिस व आंदोलन के बाद भी हमारी मांगों का सकारात्मक हल नहीं किया गया है,