पुलिस की बड़ी कार्यवाही: रोडवेज बस मे अवैध शराब गुजरात ले जा रहा ड्राइवर गिरफ्तार
उदयपुर (राजस्थान) उदयपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की खेप बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सायरा और प्रतापनगर थाना ने यह कार्रवाई की है। सायरा पुलिस ने मदार पेट्रोल पंप के पास ठेके पर लगी रोडवेज बस से शराब पकड़कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वहीं, प्रतापनगर पुलिस ने जिंक स्मेटर पर अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एएएपी कुंदन कुंवारिया के निर्देश पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। सायरा थानाधिकारी करनाराम ने बताया कि मुखबीर सूचना मिली थी कि उदयपुर से गुजरात जा रही एक रोडवेज बस में अवैध रूप से शराब परिवहन की जा रही है। इस पर पुलिस ने मदार पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की और बस को रूकवाया। तलाशी लेने पर बस में अलग-अलग ब्रांड की 92 बोटल मिली। पूछताछ के बाद पुलिस ने बस चालक अंबालाल पिता भगवानलाल निवासी कांकरवा, भूपालसागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बस चालक ही शराब को गुजरात में ले जा रहा था। यह रोडवेज में कांट्रेट पर लगी हुई थी।