डांगिवास में सीनियर स्कूल के भव्य गेट का ग्रामीणों ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ गोपाल कृष्ण) बानसूर के गांव डांगिवास में आज ग्रामीणों की ओर से निर्मित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भव्य गेट का ग्रामीणों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। गांव में स्कूल के भव्य गेट का निर्माण ग्रामीणों में 13 लाख रुपए की लागत से स्कूल गेट का निर्माण करवाया था।
इस दौरान स्कूल की ओर से भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी भामाशाहों का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का मुख्य द्वार नहीं होने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसको लेकर सभी ग्राम वासियों ने करीब 13 लाख रुपए इकट्ठा कर स्कूल के गेट का निर्माण करवाया। जिसका आज सभी ग्रामवासियों के नेतृत्व में पुर्व हेड मास्टर कृष्ण कुमार यादव जो कि आज प्रिंसिपल की पोस्ट पर पदोन्नत होकर जा रहे हैं उन्हीं के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया।
वही समस्त ग्रामवासी वह स्कूल स्टाफ की तरफ से हेड मास्टर कृष्ण कुमार यादव का माला व साफा बांध विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समस्त स्कूल स्टाफ ग्रामवासी मौजूद रहे, रामजी लाल जाट राजेंद्र यादव पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह चौहान सूबेदार मुकेश सूबेदार हुकमचंद आदि मौजूद रहे