भूमिका ग्रुप बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मजदूरों को नही मिला 3 महीने से वेतन
रेरा से एक वर्ष के एक्सटेंशन के बावजूद नही दिया ग्राहकों को पजेशन
अलवर (राजस्थान/ जुगल) अलवर शहर के टेल्को चौक के पास स्थित भूमिका प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के द्वारा अर्बन स्क्वायर गैलेरिया मॉल बनाया जा रहा है। गुरुवार को भूमिका ग्रुप के खिलाफ मजदूरों व इन्वेस्टर्स , ठेकेदारों ने जमकर नारेबाजी करते हुए भूमिका ग्रुप की मनमानी के खिलाफ आक्रोश जताया। ठेकेदार रोहित सैनी ने बताया कि भूमिका ग्रुप लगातार काम करवा रहा है लेकिन किये गए कार्यो व मजदूरों का पैसा नहीं दे रहा है।
यहां मौजूद मजदूरों व ठेकेदारो सहित वहां मौजूद इन्वेस्टर टैंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे ,इस दौरान उन्होंने भूमिका ग्रुप के एम ड़ी उद्दव पोद्दार के खिलाफ नारेबाजी के साथ अपनी मजदूरी दिए जाने की मांग की।
यहां मजदूरों ने आरोप लगाया भूमिका ग्रुप मजदूरों का पैसा नहीं दे रहा , खाने के भी लाले पड़ गए हैं यहां कोई सुनने वाला नही, वही मध्यप्रदेश से मजदूरी करने आये फौजी का कहना है कि पिछले 3 महीने से काम का पैसा नही मिला है। काम ही काम करा रहे है पैसा नही दे रहे है।
इस मामले को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में वहां काम करने वाले मजदूर और कामगार एकत्र हुए जिन्होंने भूमिका ग्रुप मॉल के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
मॉल में दुकान खरीदने वाले इंवेस्टर्स घनश्याम सैनी ने बताया कि भूमिका ग्रुप लगातार मनमानी कर रहा है और इन्वेस्टर्स का करोड़ो रूपये इसमें लगा हुआ है उसके बावजूद समय पर इन्वेस्टर्स को मॉल कम्प्लीट नहीं करा पा रहा है ना ही निर्माण कार्य पूरा कर पजेशन दे रहा है। 18 महीने का वायदा किया था जो अभी 3 वर्ष हो चुके है जिस मामले को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है ।
उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर कुछ इन्वेस्टर रेरा में भी मामला दर्ज कराने पहुंचे जहां भूमिका ग्रुप के डायरेक्टर रविंद्र पोद्दार को 1 साल का एक्सटेंशन मिल गया , लोगों में भूमिका ग्रुप की इस मनमानी के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त है।