रास्ते पर अतिक्रमण: स्कूली बच्चों के साथ रास्ते में ही फर्श बिछाकर बैठे ग्रामीण
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ गोपाल कृष्ण) बानसूर के गांव चतरपुरा के आड़ी गैली में आज ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ रास्ते पर अतिक्रमण होने पर स्कूली बच्चों के साथ रास्ते में ही फर्श बिछाकर बैठ गए और रास्ते को खुलवाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने 3- 4 दिन पहले स्कूल में जानें वाले रास्ते को बंद कर दिया। जिससे स्कूल जाने का रास्ता बंद हो गया। आज सुबह जब स्कूल जानें वाले रास्ते पर अतिक्रमण होने पर ग्रामीण बच्चो के साथ रास्ते पर ही बैठ गए और रास्ता खुलवाने की मांग करने लगे।
उन्होनें बताया कि यह रास्ता 50 साल से सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है और रास्ता खुलवाने को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच को अवगत करवाया गया लेकिन पिछले तीन चार दिन से सरपंच कोई सुनवाई नही कर रहा है। जिसको लेकर आज जब बच्चें स्कूल आए तो रास्ता बंद मिला। जिसपर ग्रामीण और बच्चें धरने पर बैठ गए और रास्ता खुलवाने की मांग करने लगे।
सरपंच नीरज तोनगरिया ने बताया कि स्कूल जानें वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया है। आज ग्रामीण और बच्चें रास्ते में ही बैठ गए और रास्ता खुलवाने की मांग कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मौका देखा गया और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई है।