अलवर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्यवाही :दो हथियार तस्करों को पकड कर हथियारों सहित पकड़ा
अलवर (अनिल गुप्ता)
अलवर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर जिले के सदर थाना इलाके में दो हथियार तस्करों को पकड़ अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर महुवा थाना सदर जिला अलवर निवासी एजाज अहमद पुत्र सलामुद्दीन मेव एवं सालमपुर बास थाना अरावली विहार अलवर निवासी साहिल खान पुत्र खिलादी मेव है सदर थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि इनके पास से टीम ने एक पिस्टल, दो रिवाल्वर तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस बरामद किए है। आरोपी स्थानीय गैंग को हथियार डिलीवर करने निकले थे। दोनों को अवैध हथियार समेत थाना सदर पुलिस को सौंपा गया है। थाना पुलिस हथियार के स्रोत और इनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर्स, हार्डकोर क्रिमिनल्स, इनामी व वांछित अपराधियों की निगरानी के दौरान टीम के हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को सूचना प्राप्त हुई की अलवर जिले में हथियार तस्कर बाहर से हथियार लाकर स्थानीय क्रिमिनल्स को उपलब्ध करवा रहे हैं। इस सूचना पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में एक टीम अलवर रवाना की गई। आम सूचना डवलप करने के दौरान एकत्रित जानकारी एवं तकनीकी सहायता से मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के महुआ टोल के आगे हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी हासिल हुई। सूचना पर एजीटीएफ ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दादर गांव के पास खड़े दोनों युवकों एजाज अहमद और साहिल खान को दबोच लिया। आरोपी वहां किसी को हथियार बेचने की फिराक में खड़े थे। तलाशी में एक पिस्टल, दो रिवाल्वर तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस मिलने पर दोनों को थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया ।