ग्रामीणों ने रखी टैंकरों द्वारा पीने के पानी की सप्लाई करने की मांग
अलवर, राजस्थान
राजगढ़::- पानी की समस्या से अत्यन्त परेशान होकर ग्राम पंचायत ढिगावड़ा में ग्राम विकास अधिकारी को सरपंच के नाम ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन दिया गयाl इस दौरान प्रहलाद जांगिड़, धर्मवीर सिंह, राजकरण सिंह, नरेश योगी, नंदकिशोर बैरवा, अशोक बैरवा, भूपेंद्र बैरवा , भजनलाल शर्मा, मनीष बैरवा, नितेश जांगिड़, विकास बैरवा, नरेश बैरवा आदि उपस्थित रहेl ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि ढिगावड़ा के लगभग 95% घरों में पिछले कई सालों से नलो में पानी नहीं अा रहा हैl ग्रामवासी कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर हैl कुछ परिवार तो महीनों तक कुंडे में भरा हुआ बासी पानी तक पीने को मजबूर हैl इस समस्या के समाधान हेतु ग्रामीण लगातार विभिन्न स्तरों पर अपनी मांग उठाते रहे हैं लेकिन इस समस्या का कोई समाधान अभी तक नहीं करवाया गया हैl नरेश योगी ने बताया कि आज दिए ज्ञापन में उनकी प्रमुख मांग यही है कि जब तक पानी की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक ग्राम पंचायत द्वारा सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में टैंकरों द्वारा पीने के पानी की सप्लाई करवाई जाए।
- रिपोट- महावीर सैन