बानसूर में मिला ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ
बानसूर,अलवर (सुनील कुमार )
जिला कलेक्टर डा जितेन्द्र सोनी के नवाचार कार्यक्रम अलवर सक्षम अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कार्यालय बाबरिया,गूंता, शहापुर,मांची,मौठूका में सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी समस्त ग्रामीणों को दी गई। एसडीएम राहुल सैनी ने शिविर का निरीक्षण किया। ओर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए गए। शिविर में मुख्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मुख्यमंत्री पालनहार योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी दी गई एवं उनके आवेदन मौके पर ही भरवाए गए शिविर में 90 से अधिक पेंशन सत्यापन अट्ठारह पालनहार 6 नवीन पेंशन 4 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के. आवेदन तथा एक सुखद दांपत्य योजना का जिसकी अनुदान राशि ₹50000 का आवेदन किया गया मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत एक लाभार्थी फकीर चंद मेघवाल को ₹41000 की राशि स्वीकृत की गई।शिविर के दौरान सरपंच मंजू रावत एवं शिविर प्रभारी राजेश वर्मा ,ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार ,कनिष्ठ सहायक रामगिरी यादव, आंगनबाड़ी कार्मिक ,चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, राजस्व विभाग ,कृषि विभाग के कर्मचारी अधिकारी ओर ग्रामीण उपस्थित रहे।