मजदुरो का टूटा सब्र ,पैदल ही निकले घरों की ओर
अलवर भरतपुर सीमा पर मध्यप्रदेश, यूपी , झारखंड , बिहार ,एमपी के करीब 800 लोग हुए थे जमा । सूचना पर पहुचा प्रशासन बडोदामेव के ग्रामवासियों ने 800 लोगो के भोजन का किया प्रबन्ध मौके पर पहुचे गोविन्दगढ़ तहसीलदार, लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार, सभी लोगो की करवाई गई स्क्रिनिंग।
बडौदा मेव अलवर
अलवर ,रेवाड़ी व आस पास की कम्पनियो व अन्य जगह कार्य कर रहे मजदूरो के उनके मालिको ने उन्हें अपने अपने जगह जाने को बोल दिया जिसके चलते मजदूर पैदल अपने वतन को चल दिये ।
लेकिन बडौदा मेव से 4 किलो मीटर दूर भरतपुर की सीमा में भरतपुर सीमा पर तैनात भरतपुर जिले के पुलिस कर्मियों ने सीमा में नही घुसने दिया । ओर उनपर लाठी चार्ज किया जिनको देख कर वहां मौजूद बडौदा मेव के लोगो के आखो में आंसू आ गये ।
ओर वहां मौजूद लोगों ने दोपहर हो जाने के कारण उनको अलवर सीमा पर ही रुकने को कहा ओर बडौदा मेव में लगातार काम कर रही समाज सेवको की टीम ने उन सभी लोगो के भोजन की व्यवस्था की व सायंकाल होजाने के कारण जब वहां करीब 500 लोग जमा होगये तो उनको कोई भी आसरा नजर नही आया तो फिर बडौदा मेव के समाज सेवको ने कस्बे में से सभी ने घरों में से जितने भी भोजन के व्यवस्ता हो सकी घरों में से की गई और करीब 3 घण्टो के अंदर करीब 700 लोगो का भोजन बनवा दिया गया । ओर सभी को भोजन कराया गया व उनके साथ करीब 50 बच्चो के लिए दूध की व्यवस्ता की गयी ।
बड़ोदा मेव के पास पैदल जाने की सूचना पूर्व विधायक रामगढ़ जुबेर खान जी को मिली इस पर जुबेर खान जी खुद मोके पर पहुंचे
पूर्व विधायक ,राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस जुबेर खान ने तुरंत वहां पहुंच कर गोविंदगढ़, नायब तहसीलदार बड़ोदामेव एवं लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार एवं थाना अधिकारियों से बात की ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
उसके बाद जुबेर खान ने राजस्थान रोडवेज विभाग के अधिकारियों से बात करके सरकारी बसे वही बॉर्डर पर मंगवा कर सभी मजदूरों को उनके गावो के रवाना करवाया
बुधवार तक करीब 800 लोग एकत्रित हो गए जिनकी भोजन की व्यवस्ता भी समाज सेवको द्वारा की गई ।
बुधवार को एसडीएम लक्ष्मणगढ़, तहसीलदार लक्ष्मणगड , तहसीलदार गोविन्दगढ़ नायब तहसीलदार बडौदामेव पहुचे मोके पर ओर पहुचकर ली सारी जानकारी ओर बडौदा मेव, गोविन्दगढ़, सेमलाखुर्द, बड़का, व इटेरा की मेडिकल टीमो के द्वारा सभी की इसकेनिग कर मोहर लगाई गई ।
व 7 बसों में मध्यप्रदेश के 255 लोगो को करीब 4 बजे भेजा दिया गया ।
एमपी के यूपी बिहार व झारखंड के लोग को ओर रवाना किया जाएगा
मध्यप्रदेश व एम पी के लोगो की व्यवस्ता राजरस्थान सरकार द्वारा रोडवेज बसों के द्वारा की गई व सभी मजदूरों को राजरस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा पर छोड़ा जाएगा ।
इस दौरान एडिशनल एसपी ग्रामीण सीओ लक्ष्मणगढ़ सहित सर्किल का सारा पुलिस जाप्ता मौजूद रहा ।
बडोदामेव सेे रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट