स्पेक्ट्रा संस्था ने जन जागरूकता के साथ सामग्री का वितरण
संस्था के डाइरेक्टर श्री जगदीश दिवेदी ने बतया की संस्था ने अभी तक ग्रामीण एरिया मै 13982 मास्क का वितरन कर लोगो की समझाइस की , और लोगो से आग्रह किया की ये मास्क जब भी घर से निकालो तो लगा कर निकला करो या साफ़ी का प्रोयोग किया करो।
अलवर
आज दिनाक 05-05-2020 को स्पेक्ट्रा संस्था ने लेटज़ ड्रीम फाउंडेशन के सहयोग से किशनगढ़ बास, तिजारा, रामगढ़, व राजगढ़ के विभिन गाओं मै संस्था के कार्यकर्ता ने लोगो को जो की दुकान पर बैठे हुए थे या गाँव की चोपल पर बिना किसी काम के ही बैठे हुए थे को सोसियल डिस्टेन्सिंग के बारे मै बताया और समझाया की अभी इस बीमारी का इलाज केवल सोसियल डिस्टन्स एवं मास्क ही विकल्प है ।
संस्था के डाइरेक्टर श्री जगदीश दिवेदी ने बतया की संस्था ने अभी तक ग्रामीण एरिया मै 13982 मास्क का वितरन कर लोगो की समझाइस की , और लोगो से आग्रह किया की ये मास्क जब भी घर से निकालो तो लगा कर निकला करो या साफ़ी का प्रोयोग किया करो। संस्था ने ग्रामीण एरिया मै 350 साफ़ी का वितरण किया । प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्री देवेंद्र गौतम ने बताया की संस्था ने लोगो को हर 30 से 40 मिनट्स मै 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना चाहिए , संस्था ने अभी तक 1390 सेनीटाइजेर्स का ग्रामीण एरिया मै वितरण कर लोगो को समझाया ।
संस्था के नाज़िर खान ने बताया की ग्रामीण एरिया मै संस्था सखियो के सहयोग से चिन्हित गरीब 885 परिवारों को रासन किट का वितरण किया गया । सरकार दवारा बनाई गई पुलिस चोकी या नाको पर पर भी पुलिस कर्मियों को सेनीटाइजेर्स एव मास्क का वितरण किया गया एव साथ ही साथ चाय व बिस्कुट का वितरण किया गया क्यूंकी ये लोग सुबह से रात तक अपनी ड्यूटी देते है।