विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल वृक्षारोपण में परीसर में 151 पेड़ लगा पद दंगल एवं भंडारे का हुआ आयोजन
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) थानागाजी कस्बे के समीपवर्ती ग्राम क्यारा में मिनेश हरि मंदिर पर विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर जय मीनेश सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत क्यारा के तत्वाधान में अतिथियों के साथ ग्रामीणों ने 151 पेड़ लगा विशाल वृक्षारोपण के साथ ही पद दंगल एवं भंडारे का आयोजन किया गया। पद दंगल कार्यक्रम में सुरेश मीना दुमल्या व प्रकास रामबास व कालूराम आलूदा ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी लोगो का मनोरंजन किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कांतिप्रसाद मीना, विशिष्टअतिथि उपजिलाप्रमुख ललिता मीणा, सरपँच छोटेलाल द्वारा बिरसा मुंडा के चित्र पर फूल माला चढ़ा दीप प्रज्ववलन कर किया,इसके बाद सभी आये हुए सभी अतिथियो को फूल माला पहना रुमाल तौलिया भेंट कर सम्मान किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर दयाल, रामकिशोर, रघुनाथ पटेल द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान दोपहर बाद मिनेश हरी के भोग लगा भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं को पंगत में बैठा प्रसादी खिलाई गई।मंच संचालन जयराम मीना के साथ श्रीनारायण मीना ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा एवं विशिष्टअतिथि उपजिलाप्रमुख ललिता मीणा, थानाधिकारी सीआई रामजीलाल मीना, सरपँच छोटे लाल, जोधपुर प्रोफेसर सोहनलाल मीना, अमर चंद मीना प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी मीणा सेवा समिति, प०स०सदस्य रंगीला हरकेश मीना, जिला ग्रामीण मीणा समिति अध्यक्ष मथुरा प्रसाद मीना, ग्राम के वरिष्ठजन पटेल रामकिशोर मीना, गौकुल मीना, पूर्व प०स०सदस्य रामेश्वर मीना, गोपी डीलर, जयराम मीना, उपकार संस्थान सचिव डूंगर सिंह मीना, गिर्राज प्रसाद मीना, समाजसेवी नेता मुकेश मीना, श्री चंद पीटीआई, ठाकरसी मीना, रामस्वरूप मीना सहित बड़ी संख्या में आस पड़ोस की गांव ढाणियों के साथ ही दूर दराज के अनेको गांवो से महिला पुरुष मौजूद रहे।