महाविद्यालय की छात्राओं को स्कूटी मिलने पर दिखा उत्साह: चेहरे पर छाई खुशी
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर में शनिवार को स्कूटी के साथ छात्राओं के पहुंचने पर प्रोफ़सर सुरेंद्र कुमार मीणा, डॉ रामसिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर देशराज गुर्जर आदि स्टाफ की मौजूदगी में व छात्र छात्राओं के द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान छात्रा प्रगति गुर्जर, मिथिलेश गुर्जर व हेमलता बाई मीणा ने विधार्थियों से शिक्षा में नियमित लगन के साथ मेहनत कर अपने माता-पिता, गुरुजन और क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस दौरान देशराज गुर्जर कुमार ने बताया कि प्रगति गुर्जर, मिथलेश गुर्जर को देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत और हेमलता बाई मीणा को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के सत्र 2020-21के तहत मिली है। छात्राओं को स्कूटी मिलने से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ और उन्हें आगे लगन के साथ कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिली है।