एशियन चैंपियनशिप में सलेक्शन होने पर पुष्पेंद्र शर्मा का कस्बे में किया स्वागत सम्मान
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) एशियन चैंपियनशिप 2022-23" के लिए टीम "इंडिया" में पुष्पेंद्र शर्मा (बिट्टू खदराया) का चयन होने के बाद शनिवार को कठूमर पधारने पर युवा ब्राह्मण समाज कठूमर के नेतृत्व में समस्त कस्बा वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कस्बा निवासी विकास भारद्वाज ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप, हर दो वर्ष में आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है जिस में भारत के अलावा अन्य देशों की टीमें भाग लेती है। पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि जब वह 1 वर्ष के थे उनकी पिता की दुर्घटना में मृत्यु हो गई उनकी मां व बाबा के सानिध्य में लालन-पलन हुआ और देश के लिए कुछ करने की लगन थी। जिसके चलते नियमित अभ्यास के साथ कठोर मेहनत करते रहे और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। युवाओं से अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत करने और देश के नाम को ऊंचा करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
स्वागत कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश महासचिव गोपेश भारद्वाज, पत्रकार अशोक जैन, पत्रकार अशोक भारद्वाज,अनिल खटाना, गिरधारी लाल शर्मा, रामसेवक भारद्वाज, जगदीश शर्मा, गोपेन्द्र प्रधान, राजेश चौधरी, परशुराम सेना अध्यक्ष दीपेश शर्मा,रिमांशु शर्मा, प्रदीप पाराशर, पवन भोजपुरिया, ददधधप्रवीण चौधरी, हैप्पी अवस्थी,दीपक जैमन, उदित शर्मा,रवि लवानिया, राधे भारद्वाज,राहुल अवस्थी, त्रिलोक शर्मा,गौरव राजपूत, राहुल शर्मा, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे