निशुल्क चिकित्सा शिविर में 130 मरीज हुए लाभान्वित
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर में स्थित कमला देवी प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पर आयोजित तीन दिवसीय आर्थो शिविर में 130 मरीजों को उपचार देकर लाभान्वित किया गया। शिविर में डॉक्टर आकाश अग्रवाल पूर्व चिकित्सक एम्स न्यू दिल्ली के द्वारा 96 रोगी लाभान्वित हुए। इस निशुल्क सेवा में टेंशा जांच एवं विभिन्न थेरेपी द्वारा इलाज एवं परामर्श दिया गया। कमलादेवी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग संस्थान फिजियो केयर एवं फिजियोथैरेपी क्लिनिक जो गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति राजघाट नई दिल्ली से संबंध संचालित है। कमलादेवी प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के निर्देशक प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. अरुण दायमा ने बताया कि इस शिविर में उपस्थित डॉक्टर मनोज गोदारा वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. राजकुमार बिलोनिया राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी तथा डॉक्टर बीपी शर्मा पीयूष हॉस्पिटल जयपुर द्वारा तीन दिवसीय शिविर में मरीज को उचित समय व व्यवस्थित तरीके से इलाज किया। इस दौरान डॉक्टर रोहित कुमावत, नाथूराम शर्मा, शोएब, डॉक्टर कपिल तिवारी, सुरेंद्र कुमार, सिकंदर अली ने सहयोग किया।