माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा निकाली घुड़लिया की सवारी
मकराना ,नागौर (मोहम्मद शहजाद)
माहेश्वरी महिला मंडल मकराना द्वारा घुड़ल्या की सवारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ में ईसर गणगौर की सवारी भी निकाली गई। महिला मण्डल सचिव विनिता रान्दड़ ने बताया कि मण्डल द्वारा हर वर्ष शीतला सप्तमी के पर्व पर बड़ी धूम धाम से यह आयोजन किया जाता है। महिलाएं सोलह श्रंगार कर सज-घज कर घुड़ल्या की सवारी में पहुंचती है। घुड़ल्या की सवारी गोपाल गौशाला से प्रारम्भ होकर स्टेशन रोड स्थित तोषनीवाल धर्मशाला तक निकाली गयी और वापसी में सवारी का समापन माहेश्वरी भवन में हुआ। इस दौरान ईसर जी को राधिका लढा एवं गणगौर को मुस्कान रान्दड़ ने लिया और घुड़ल्या की सवारी पूजा मानधनियां और अकिंता मोदी ने लिया। इस दौरान माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्षा मुन्नी सारडा, सचिव विनिता रान्दड़, कोषाध्यक्ष अरुणा तोतला, संगठन मंत्री सीमा चौखड़ा, सह सांस्कृतिक मंत्री सुमन रान्दड़, प्रचार-प्रसार मंत्री अनीता मानधनिया, प्रदेश अध्यक्षा शशि लड्ढा, जिला कोषाध्यक्ष सीमा मंत्री, प्रेमलता रान्दड़, सरिता साबु, खुशबु मुंदड़ा, कांता झवंर, सुनीता डागा, सुनीता सोमानी सहित समाज की अनेक महिलाये उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में सभी को श्रीफल भेंट किए गए। आगामी 21 मार्च को गणगौर के उपलक्ष में मंडल द्वारा सामुहिक गोठ का आयोजन भी किया जाएगा।