समता सैनिक दल द्वारा अछुत प्रतिनिधित्व दिवस मनाया
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। समता सैनिक दल जिला शाखा नागौर के तत्वावधान में मकराना स्थित कार्यालय पर अछुत प्रतिनिधित्व दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश कांसोटिया प्रदेश महासचिव समता सैनिक दल थे। जबकि अध्यक्षता जगदीश प्रसाद नायक जिला अध्यक्ष समता सैनिक दल ने की। समारोह का प्रारम्भ छत्रपति शाहूजी महाराज एवं बाबा साहब के चित्र पर पुष्प एवं माला द्वारा किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश कांसोटिया ने बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज पिछड़े वर्ग के बीच एक महानायक के समान दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो गए थे। महाराष्ट्र के मुख्य स्थानों पर उनके छुआछूत मिटाने के कार्यों के कारण उन्हें एक विशेष सम्मान दिया जाता था। समारोह को जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद नायक ने शाहूजी के बारे में बिस्तर से बताया। समारोह में मनोज कुमार नायक, विक्रम नायक, पवन मेघवाल, सोना राम गुर्जर, राहुल सुहासिया, सचिन गुर्जर, शहजाद खान, तोजिद खान, अरफान खान, सदाम हुसैन, विनोद कंडावरिया, चन्द्र सिंह चारण, विनोद मेघवाल, अजय नायक, रोहित मेघवाल, देव नायक, राजवीर नायक, कमल गुर्जर, गोवेर्धन गुर्जर, विष्णु मालावत, प्रकाश मालावत, निशा नायक, जितेन्द्र नायक, विशाल मेघवाल, प्रवीण बरवड, अनिल गुर्जर सहित अन्य मौजुद थे।