हितधारकों के साथ गुरुवार को संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में 5 अक्टूबर को राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान से प्राप्त निर्देशों के अनुसार गुरुवार को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के विजन डॉक्युमेंट को जारी करने तथा राज्य स्तर पर प्राप्त सुझावों के संकलन का विवेचन किया जाना है। इस संबंध में राजकीय महाविद्यालय खैरथल से जुड़े सभी हितधारकों को महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया है, जिनमें अभिभावक, विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक तथा सभी विकास समिति सदस्य शामिल हैं। साथ ही निबंध व भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं खुशी सोनी और रिंकी खातून भी मुख्यमंत्री के साथ होने वाली ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेंगी। खैरथल तिजारा जिले के समस्त राजकीय व निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम से जुड़ने के लिए निर्देशित किया गया है।