भिवाड़ी के सांथलका गांव में हुई सनसनी खेज चाकु बाजी की घटना में हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार
तिजारा, खैरथल-तिजारा (दीपक शर्मा)
भिवाड़ी के यूआईटी थाना पुलिस ने भिवाड़ी के सांथलका गांव में हुई सनसनी खेज चाकु बाजी की घटना में हत्या का आरोपी ओमप्रकाश उर्फ टिंकू पंजाबी को गिरफ्तार किया गया। यूआईटी थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि मुखबिरों व पारंपरिक तरीको व आधुनिक तकनिकी तरीको से आसूचना संकलन शीघ्रतापूर्वक किया जाकर आरोपी के परिचितो व संदिग्धों पर दबीश दी तथा पूछताछ की गई व शरण देने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी। जिससे मजबूरन आरोपी टिंकू पंजाबी दरबदर भटकने को मजबूर रहा एवं इस दौरान लगातार 3 टुकड़ों में 3 टीम बनाकर एक साथ अलग- अलग स्थानों पर एक साथ दबीश दी व पीछा किया गया। पीछा करने के दौरान लगातार गाड़ीयों से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार के बावल, रेवाड़ी, गुरूग्राम, महिपालपुर, दिल्ली, पानीपत, कुरूक्षेत्र चंण्डीगढ़, पटियाला, वाराणसी, मथुरा, बहरोड़, कोटपुतली, पनियाला, जयपुर अजमेर आदि स्थानों पर हजारों किलोमीटर तक दूरी तय की गई अंततः आरोपी के पैसे समाप्त होने पर वापस पैसे लेने तथा छिपने चण्डीगढ़ आया तब टीम द्वारा आरोपी ओमप्रकाश उर्फ टिंकू पंजाबी पुत्र योल सिंह जाति पंजाबी राजपूत उम्र 28 साल निवासी सांथलका भिवाड़ी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमे पाया गया कि सुरेन्द्र उर्फ ङोचां पर पूर्व में चार प्रकरण दर्ज थे तथा टींकू पंजाबी पर पूर्व में एक प्रकरण दर्ज हैं दोनों में एक दुसरे से ज्यादा बड़ा प्रभावशाली व दबंग बनने की होड़ थी दोनों साथ उठते बैठते थे साथ नशा करते थे लेकिन परस्पर द्वेष रखते थे दोनों थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर अवतार सिंह के गुर्गे थे और उसके ज्यादा खास बनने की होड़ में थे क्योकि टिंकू पंजाबी अवतार सिंह का ज्यादा करीबी था । दो-तीन दिन से नशे में हुई गाली-गलौच व लड़ाई के कारण टींकू पंजाबी एवं अवतार सिंह ने सुरेन्द्र उर्फ होचा को सबक सिखाने की योजना बनाकर घटना कारीत की तथा घटना के बाद चाकू व कपड़े अपने घर में छिपाने को कहकर भाग जाने के लिए कहा जिस पर टिंकू घटना के बाद अवतार के कमरे पर चाकू छिपाकर जल्दी बाजी में खून के कपड़ों में भाग गया तथा बाद मे दुकान पर जाकर कपड़े खरीदे तथा गांधी कुटीर स्थित अपने मां शीलादेवी के मकान की चाबी लेकर वहां जाकर कपडे बदल कर भिवाड़ी से फरार हो गया। फरार होकर बावल गया तथा वहां से चण्डीगढ़ व उत्तर प्रदेश के स्थानों पर छुपता रहा लेकिन लगातार पुलिस के दबीश देने व पिछा करने के कारण ठहर नही सका तथा हारकर वापस पैसे लेने व छुपने का ठिकाना देखने चण्डीगढ़ आया। खून रन्जित चाकू व घटना के दौरान पहने खून रन्जित कपड़े बरामद कर लिये गये।