परंपरागत तरीके से मनाया बास्योड़ा: शीतलामाता को लगाया ठंडे भोजन का भोग
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर के माताभर स्थित शीतलामाता गौ शाला में शीतला माता का भव्य मेला भरा गया। इस दौरान रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें अनेक कलाकारों ने अपनी सुमधुर वाणी में अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्री शीतला माता गौ सेवा समिति की ओर से व्यवस्था की गई। शीतलामाता के दर्शन हेतु अल सुबह से ही महिलाओं का तांता लग गया। मकराना में परंपरागत रूप से मनाया जाने वाले शीतला माता के त्योहार के अवसर पर शीतला माता मेला 24 मार्च गुरुवार को शीतला माता चौक में भरा गया। शीतला माता का मेला गुरुवार को सुबह 4 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। शहर भर में रांध्या-पोया (बास्योड़ा) के अवसर पर सभी घरों में विभिन्न भोजन-पकवान बनाए गए, जिनमें माता के भोग के लिए हलुआ, लापसी, खीर, दही-राबड़ी, केर-सांगरी की सब्जी, पूड़ी आदि बनाई गई। इस दौरान समिति अध्यक्ष परसराम किरडोलिया, सचिव शेरसिंह चौहान, सह सचिव दिलीपसिंह चौहान, जेपी किरडोलिया, मेवाराम गीला, रामकरण किरडोलिया, रामनिवास वैष्णव, अर्जुनसिंह, गोपाल पुजारी सहित अनेक भक्तों ने सहयोग किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की ओर से गौ दान भी किया गया।