पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी कार्यवाही: स्थाई अतिक्रमणों को किया ध्वस्त
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) अतिक्रमण के खिलाफ बयाना प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। दमदमा बाँध की पाल पर लोगों ने बना रखे थे पक्के निर्माण जिन्हें जेसीबी की सहायता से गिराकर अतिक्रमण मुक्त किया गया। लोगों ने पीडब्ल्यूडी की 0.66 हैक्टेयर जमीन पर पक्के मकान बना रखें थे ।
दो साल से लगातार चल रही थी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा तोड़ दिए गये पक्के अतिक्रमण । पीडब्ल्यूडी एईएन सौरव खण्डेलवाल ने बताया कि बयाना उपखंड अधिकारी द्वारा हमें परिवाद प्राप्त हुआ तो हमने निमार्ण कर्ताओं को नोटिस देकर जगह चिन्हित कर उन्हें अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए परन्तु 2 वर्ष में वो अतिक्रमणों को नहीं हटा सके ।
आज पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग लेकर अतिक्रमण को हटाया गया है । ये क्षेत्र जब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा, कारवाई चलती रहेगी ।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार यादव, पुलिस कोतवाल सीआई हरीनारायण मीणा, तहसीलदार अमित शर्मा , हल्का पटवारी रोहित जांगिड़, पटवारी देवीसिंह दमदमा, सहित महिला पुलिसकर्मी एवं सर्किल का पुलिस जाप्ता तैनात रहा।