गोगामेड़ी हत्याकांड में गोली का शिकार हुए स्कूटी चालक के लिए मुआवजे की रखी मांग
मकराना (मोहम्मद शहजाद) जयपुर के श्याम नगर में राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड के दौरान गोली मारने से घायल हुए स्कूटी चालक हेमराज खटीक को मुआवजा देने व मुलजिमानो को सजा दिलवाने की मांग को लेकर स्थानीय खटीक समाज ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन मकराना उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा को सौंपा हैं। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की हत्यारों ने फरार होने के लिए वहां से गुजर रहे स्कूटी चालक हेमराज खटीक को जबरन रुकवा कर स्कूटी मांगी और मना करने पर गोली चला कर मारने का प्रयास किया। उसे दो गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसका इलाज जयपुर के एस एम एस अस्पताल मे चल रहा है। इस घटना से पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में हेमराज के परिवार को 25 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा, हेमराज के परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार की सुरक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रबन्ध, उनकी तीनो पुत्रियों की समस्त शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन, मुंख्यमत्री योजना के अन्तर्गत एक मुफ्त हाउसिंग बोर्ड का मकान अनुदान, जयपुर मे किसी अच्छी लोकेशन पर मुफ्त में एक सरस डेयरी बूथ का आवंटन किए जाने की मांग की गई है। इस दौरान रामेश्वर पहाड़िया, जगदीश खिची, फूलचन्द नाराणिया, गंगाराम मेघवाल, विकास टांक, जानकीलाल टेपण, फूल चन्द परेवा, राकेश चावला, छितरमल पिण्डार, ओमप्रकाश परेवा, ओमप्रकाश चावला, ओमप्रकाश बिनावरा, मनोज कुमार परेवा, अजय वीर सिंह मौजूद रहे थे।