पुलिस प्रशासन व पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के समझाईश के बाद मृतक के परिजनों ने धरना किया समाप्त
चौमूं सरकारी अस्पताल के बाहर धरना समाप्त
अमरसर पुलिस थाने के जांच अधिकारी ए एस आई को किया लाइन हाजिर
चौमूं (जयपुर /राजेश कुमार जांगिड़ ) चौमूं उपखण्ड क्षेत्र के गोविन्दगढ थाना इलाके के निवाणा गांव में एक युवक का शव मिलने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौमूं सरकारी अस्पताल के बाहर ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा चल रहे धरने को पुलिस प्रशासन व चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के समझाइश इसके बाद रविवार शाम करीब 5:00 बजे धरना समाप्त किया । ग्रामीण सुबह से आरोपियों की गिरफ्तारी और आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। धरने की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी सुरेश कुमार, गोविन्दगढ सीओ बलराम चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों से काफी समझाइश के बाद इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के मामले में अमरसर पुलिस थाने के एएसआई ओंकार मल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। धरना स्थल पर चौमूं विधायिका डॉ शिखा मील बराला जी, शाहपुरा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे उपेन यादव, आरएलपी प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव भी पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। अमरसर पुलिस थाने के ए एस आई ओंकार मल सिंह को लाइन हाजिर करने के बाद धरना समाप्त हुआ।