राष्ट्रीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कालूराम झाझडिया ने मिलावटखोरी को रोकने के लिए शुरू की अच्छी पहल
चौमूं (जयपुर/ राजेश कुमार जांगिड़ ) राष्ट्रीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कालूराम झाझडिया ने बताया कि बढ़ती मिलावट खोरी समाज के लिए चिंता का विषय है। वर्तमान समय में धनार्जन की होड़ एवं नैतिकता का पतन इन दोनों कारणों से मिलावटी माल बनाने बेचने का कारोबार असीमित रूप से बढ़ा है। खाद्य पदार्थो में मिलावट के नये नये तरीके अपनाए जा रहे है और इससे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
यधपि मिलावट करना और ऐसे माल की आपूर्ति विक्रय करना क़ानूनी द्रष्टि से अपराध है। समाज की नैतिकता एवं मूल्यों का पतन है, फिर भी चोरी छिपे यह दूषित धंधा खूब चल रहा है। मिलावट से हृदय गति रुकना, ब्रेन हेमरेज, कैंसर, जैसी भयंकर घातक बीमारी उत्पन्न हो रही है, इसे रोकने के लिए समाज को जागरूक होना होगा। ऐसे में हम प्रयास कर रहे हैं कि जिला जयपुर ग्रामीण में भारतीय जिम्मेदार नागरिक को मिलावटखोरों के खिलाफ सूचना देखकर दोषियों के खिलाफ जिम्मेदारी लेकर कड़ी कारवाई करवाई जाती है। तो 51सौ रुपए इनाम स्वरूप राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
देश सूचना 181 संपर्क पोर्टल नंबर, 100 पुलिस कंट्रोल रूम, फूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट ऑफिस फ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी 01412752268 इन नंबरों पर सूचना देकर मिलावट खोरी से समाज को बचाने का पूरा प्रयास करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाने में मदद करने की अपील की है।