कुआं हिरयाहाली पर मंगल गीतों के साथ मां शाकंभरी की चुनरी में महिलाओं ने लगाई बूटियां
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी जहां अगले महीने 25 जनवरी को आयोजित होने वाली चुनरी यात्रा को लेकर उदयपुरवाटी कस्बे में मां शाकंभरी की चुनरी के बूटी लगाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है l वही घर-घर में महिलाएं मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लग रही है l सोमवार को उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 34 में कुआं हिरयाहाली पर सुमन देवी सैनी के नेतृत्व में महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लगाई l सुमन देवी सैनी के घर पर माता की चुनरी के बूटियां लगाते समय महिलाओं ने चलो बुलावा आया है मैया ने बुलाया है जैसे मंगल गीत गाकर चुनरी की बूटियां लगाई l ध्यान रहे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनवरी माह में 25 जनवरी को उदयपुरवाटी से मां शाकंभरी सकराय धाम तक एक विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी l मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी, प्रकाश सैनी कुआ रामसागर, रामस्वरूप सैनी, नितेश सैनी आदि मां शाकंभरी की चुनरी यात्रा को लेकर जोर-जोर से तैयारी में जुटे हुए हैं l इस दौरान मंजू देवी सैनी ,शारदा देवी सैनी ,निर्मला देवी सुशील सैनी, सुश्री पायल सैनी, सुश्री पूनम सैनी सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही l