बेहलीम समाज एकता कमेटी के चुनाव संपन्न, मोहम्मद युनूस बेहलीम को चुना सदर
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। बेहलीम समाज एकता कमेटी संस्था की एक बैठक शुक्रवार को ईदगाह रोड़ पर आयोजित की गई। जिसमें नई कमेटी के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इस दौरान हाजी मोहम्मद यूनुस बेहलीम को सदर, हाजी निजामुद्दीन को नायब सदर, नूर समद को सचिव, शरीफ अहमद को नायब सचिव, मोहम्मद हारून को खजांची चुना गया। इस अवसर पर नई कमेटी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सदर हाजी मोहम्मद यूनुस बेहलीम ने कहा की समाज में फैली गलत रस्मों को खत्म करने के साथ साथ बच्चों की उच्च शिक्षा पर जोर देना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा की समाज के सभी लोग आपसी मनमुटाव छोड़ कर एक जाजम पर आए और समाज हित में एकजुट होकर कार्य करें।
इस दौरान सचिव नूर समद ने पिछले कार्यकाल में हुए खर्च व आमद का लेखाजोखा समाज के सामने प्रस्तुत किया। साथ ही समाज में फैले गलत रसूमात, फिजूल खर्ची, शादी के मौके पर डीजे बजाने, फतेहा के मौके पर खाना खिलाने सहित अन्य गलत रस्मों को नही करने हेतु पाबंद किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक हाजी मुख्तयार अहमद, सगीर अहमद, सिकंदर अली, मोहम्मद अनवर, मकबूल अहमद, जमील अहमद, गय्युर अहमद, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद अफजल, अब्दुल रहीम, शब्बीर अहमद, अब्दुल वहीद, निसार अहमद, चांद मोहम्मद, अब्दुल अजीज, मकसूद अहमद, हबीबुर्रहमान, जहीर अहमद सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।