कलेक्टर के आदेश हुए बेअसर : नगरपरिषद व राजस्व विभाग का अवैध कालोनी नियम का मामला ठंडे बस्ते में

Dec 15, 2023 - 18:13
 0
कलेक्टर के आदेश हुए बेअसर : नगरपरिषद व राजस्व विभाग का अवैध कालोनी नियम का मामला ठंडे बस्ते में


खैरथल (हीरालाल भूरानी )   खैरथल कस्बे में गत शनिवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर राजस्व विभाग व नगरपरिषद प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न हिस्सों में बिना नियमन के बस रही अवैध कालोनी व जमकर हो रही प्लाटिंग पर बुलडोजर ले जाकर कालोनाइजरों में भय अवश्य पैदा किया लेकिन उच्च अधिकारियों को सही वास्तविक स्थिति से अवगत नहीं कराने का मामला चर्चा का विषय बन गया है।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को कलेक्टर के आदेश पर दोनों विभागों के अधिकारी मय पुलिस व अतिक्रमण हटाओ दस्ता के साथ शहर के खैरथल गांव, हरसोली रोड, पहाड़ी मंदिर के पीछे, लिसाना रोड सहित हुसैन पुर की सीमा से लगते हुए परिषद क्षेत्र में कृषि भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को ढहाने व कृषि भूमि को आवासीय योजना में कन्वर्ट कराने के लिए पहुंचे लेकिन मौके पर जाकर अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र प्लाटिंग वाले स्थान पर जाकर कच्ची ग्रेवल सडक को जेसीबी की मदद से खाई खोद दी और कार्यवाही समाप्त कर वापस लौट आए। मजेदार तथ्य यह है कि कार्यवाही के अगले दिन ही प्लाटिंग करने वाले लोगों ने ट्रेक्टरों से जमीन समतल कर कार्य बदस्तूर चालू कर दिया। वहीं एक कालोनाइजर ने बताया कि हरसोली रोड स्थित एक स्थान पर जिस स्थान पर पक्की सड़क बनी हुई थी वहां से प्रशासन वापस लौट आया।
 उधर दूसरी ओर अनेक स्थानों पर यह भी चर्चा रही कि जब जमीन कृषि भूमि की थी तो उस पर आवासीय पट्टे व रजिस्ट्री कैसे कर दी गई। अधिकारियों द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया गया था कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा जबकि शनिवार के बाद से आज तक और स्थानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की तरफ गई।  विदित होगा कि पूरे शहर में भूमि परिवर्तन बदल कर एक कालोनी को छोड़कर सभी जगह कृषि भूमि पर आवासीय प्लाट बेच कर पक्के मकान बन गए हैं। प्रशासन का ध्यान जब क्यों नहीं आया। इस संबंध में जब तहसीलदार रामकिशन वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की गई है जो आगे भी जारी रहेगी। अब नोटिस देने की प्रक्रिया चल रही है वहीं कुछ लोगों द्वारा भूमि परिवर्तन व कन्वर्जन की फाइल लगा रहे हैं। किसी ने ग्रेवल सडक में छेड़छाड़ की तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है