जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने संभाला खैरथल-तिजारा का पदभार
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से लक्षित वर्ग तक पहुंचे- जिला कलक्टर
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री हनुमान मल ढाका ने गुरुवार को खैरथल तिजारा में जिला कलक्टर का पदभार संभाला। उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्री ढाका प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव, अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन ,सचिव राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड आदि बड़े पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। उन्होंने बी.कॉम., एम.ए.(अर्थशास्त्र), एम.ए.(विकास अध्ययन (ससेक्स विश्वविद्यालय, यूके)) की शिक्षा प्राप्त की है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने फूलों का बुके देकर उनका स्वागत कर पदभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा श्री ढाका ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपादित करने सहित चुनाव आयोग के विभिन्न नवीन दिशा निर्देशों और किए जा रहे हैं नवाचारों को क्रियान्वित करना उनकी प्राथमिकता होगी। जिला कलेक्टर श्री ढाका ने कहा कि शासन कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराकर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना, शासकीय विभागों में दक्षता लाना, अधोसंरचना एवं निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे हों तथा शिक्षा एवं समाज कल्याण की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन प्राथमिकता होगी।