आयुक्त ने विभिन्न विद्यालयों में किया मिड डे मील और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का निरीक्षण
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त द्वारा उपखंड के कालवा ग्राम पंचायत के विद्यालयों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने मिड डे मील व जिला कलक्टर नागौर के आदेशानुसार विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन, खाद्यन्न एवं मुख्यमन्त्री बाल गोपाल योजना के तहत सीता वर्मा आयुक्त नगर परिषद मकराना के द्वारा ग्राम पंचायत कालवा की तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
आयुक्त सीता वर्मा ने बताया कि राउमावि कालवा बडा, राउप्रावि बाजियों की ढाणी, राउप्रावि कालवा छोटा का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त तीनो विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई साथ ही भोजन की गुणवता, रसोई की साफ सफाई सभी संतोषजनक पाई गई। इस दौरान आयुक्त ने विद्यालय के बच्चों से मिड डे मील की व्यवस्थाओं, सुविधओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुक, हैल्पर ने आयुक्त को मानदेय कम होना बताकर उसे बढ़ाने की मांग की। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अधीक्षक असफाक अहमद गैसावत व गोविन्द स्वामी भी मौजूद रहे।