कुरड़ायां गांव में नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर का अनावरण, मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित
मेड़तासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) मेड़ता सिटी के निकटवर्ती गांव में स्थित मेघवालों के मोहल्ले में नवनिर्मित बाबा रामदेव महाराज के मंदिर का अनावरण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापित की गई। मंदिर का निर्माण गोलाराम मेघवाल के सपरिवार सहित मेघवाल समाज की ओर से करवाया गया। कार्यक्रम से पूर्व रात्रि में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में संत श्री 108 साधु महाराज, गायक दीनाराम इन्दावड़, नागुराम,नरेश सहित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समा बंधा दिया। प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान सुबह से ही हवन यज्ञ के साथ साथ धार्मिक आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया। मेघवाल समाज के गेपरराम, भीरमाराम, बगदाराम, कानाराम ,सुरेश सहित लोगों ने हवन कुंड में आहुतिया दी। पंडित मनीष जाजीवाल व योगेश जाजीवाल ने शुभ मुहूर्त व विधि विधान के बीच बाबा रामदेव के जयकारों के साथ मूर्ति की स्थापना व ध्वजा चढ़ाई गई। उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इसी मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए मंदिर में जाकर बाबा को धोक लगाई। वही मेघवाल समाज के युवाओं ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 भारत के वीर सपूतों को याद किया गया। जगदीश राम मेघवाल ने बताया कि यह देश अपने बहादुर जवानों व उनके परिवारों का सदैव आभारी रहेगा जिन्होंने मातृभूमि की संप्रभुता व अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।