जयपुर में भाजपा कार्यकर्ता रीट की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज करेंगे विधानसभा का घेराव
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा)
रीट पेपर धांधली को लेकर राजस्थान भाजपा द्वारा आज 15 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की गई है भाजपा द्वारा लगातार प्रदेशभर पर विज्ञापन एवं प्रदर्शन कर रीट परीक्षा मैं हुई धांधली की सीबीआई जांच एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है सरकार द्वारा की जा रही मांग की अनहोनी करने पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के तत्वाधान में विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा
भारतीय जनता पार्टी के नागौर जिला उपाध्यक्ष गणपत सिंह पिडीहार ने कहा की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने जो रीट पेपर में धांधली की है उसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिएं जिससे इस घोटाले में शामिल सभी बड़ी मछलियों के नाम सामने आ सके भाजपा के कई प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि जयपुर में धरने पर बैठे हैं रीट पेपर में हुई धांधली की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं परिहार ने कहा कि राजस्थान में 3 वर्षों में निकली सभी भर्तियों में पेपर लीक हुआ है जिनमें कांग्रेस नेताओं ने सलिप्त है जिसकी जांच होनी अनिवार्य है कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ने कई बार युवाओं की आवाज सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया है मगर सरकार के कान तक जुह तक नहीं रेकी सरकार. के खिलाफ बेरोजगार युवाओं के हक की आवाज उठाने पर कांग्रेस सरकार के द्वारा अपने गुंडों को भेज पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमले करना भी एक गंदी राजनीति है सरकार द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों की मांग करने वालों पर लाठी चार्ज करना विपक्ष के लोगों पर हमले कराने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता कभी चुप नहीं बैठेगी जयपुर में 15 फरवरी को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करेगी।
बेरोजगार युवाओं को राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज में सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही है कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में किए वादे पूरे नहीं किए हैं इसी प्रकार संविदा कर्मियों को भी सब कमेटी का झुनझुना पकड़ा दिया है जबकि कांग्रेस ने चुनाव से पहले उन्हें नियमित करने का वादा किया था सरकार द्वारा चुनाव में झूठे वादे सत्ता मिलने के बाद जनविरोधी रवैया के कारण भाजपा द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे