शेरानी आबाद ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव निर्विरोध संपन्न
शेरानी आबाद (अली शेर खान) राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के आदेश अनुसार गुरुवार को शेरानी आबाद की ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव सर्व सहमति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध सम्पन्न हुए। ग्राम पंचायत भवन शेरानी आबाद में ऋणी व अऋणी सदस्यों के 8 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिसमें जफर आलम, अलाउद्दीन खान, युसूफ अली, अब्दुल रशीद, जाकिर हुसैन, गनी खान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अली आदि वार्ड मेंबर ने भाग लिया।
12 में से 4 वार्ड रहे रिक्त: 2 महिला उम्मीदवार व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सदस्य नहीं होने के कारण 4 वार्ड खाली रहे। यहां पर कुल 12 वार्ड है और सदस्यों की संख्या 557 है।
निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार टाक ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में संचालक मंडल एवं पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। वार्ड 8 के अब्दुल रशीद खान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया एवं वार्ड नंबर 3 के अलाउद्दीन खान को उपाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान व्यवस्थापक मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी ने सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपे।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी अब्दुल रशीद खान व उपाध्यक्ष अलाउद्दीन खान सहित सभी सदस्यों का ग्राम पंचायत शेरानी आबाद व ग्रामीणों की ओर से माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सरपंच शेर मोहम्मद शेरानी, उपसरपंच अब्दुल सत्तार, अब्दुल गनी खान, बदरुद्दीन खान, हाजी लाल मोहम्मद, फारुख खान, युसूफ अली, खलील खान, इजाज मोहम्मद, मोहनराम, खुशनूद अहमद, असलम खान सहित अन्य उपस्थित रहे।