मकराना के मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। पैगम्बर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम पर की गई आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर देशभर में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज में भारी रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में मकराना में शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा को राष्ट्रपति के नाम मकराना के आमजन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। पैगम्बर पर अभद्र टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल पर कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के नागरिकों ने सीबीएम हॉस्पिटल के सामने से तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला। ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा व नवीन कुमार जिंदल ने मुहम्मद साहब पर अभद्र भाषा में टिप्पणी कर उनका अपमान किया हैं। जिससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इस वजह से मुस्लिम समाज में भारी रोष व्याप्त हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि मुहम्मद साहब ने हमेशा आपसी भाईचारे, प्रेम, एक दूसरे के धर्म की इज्जत करने की शिक्षा दी और सद्भावना का संदेश दिया हैं। वहां मौजूद वक्ताओं ने बताया कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश हैं। जिसका संविधान किसी भी धर्म के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तमाल करने व धर्मावलंबियों की भावनाओं को आहत करने की इजाजत नहीं देता। उन्होंने मुहम्मद साहब के खिलाफ गलत बयान बाजी करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की है। सुरक्षा के लिहाज से मकराना थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुस्लिम अकलियत जमाअत के सदर अब्दुल रहीम गौरी, अल मदद सेवा समिति अध्यक्ष हाजी मुगैयर आलम गैसावत, पार्षद मोहम्मद इरशाद गैसावत, मोहम्मद अफजल, मनोनीत पार्षद मोहम्मद असलम चौधरी, मनोनीत पार्षद जावेद शेख, फिरोज खान, शराफत अली खत्री, पार्षद मंसूर अख्तर चौधरी, मकसूद अहमद, अरशद अली चौधरी, मनोनित पार्षद हाजी मुख्तयार गहलोत, शेट्टी भाटी, शेरू भाटी, आदिल भाटी, पूर्व पार्षद रब्बान सिसोदिया, पार्षद पुत्र मोहम्मद इमरान, मोहम्मद वारिस, मुस्तकीम गहलोत, सद्दाम खत्री सहित अन्य मौजूद थे।