राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत मिलेगा लाभ , दातागंज विधायक

रीबों को मिलेगा रोजगार के लिए लोन , दातागंज विधायक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत मिलेगा लाभ , दातागंज विधायक आठ साल में गरीबों के लिए मसीहा बन गई केंद्र सरकार , दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे, जनप्रतिनिधि जनता तक पहुंचाएंगे उपलब्धियां... जानें सरकार की 8 बड़ी योजनाएं

Jun 11, 2022 - 03:00
 0
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत मिलेगा लाभ , दातागंज विधायक

अभिषेक वर्मा /बदायूँ/यूपी- केन्द्र के  सत्ता में 8 साल पूरे होने पर देश की सबसे बड़ी पार्टी भजापा ने उन सीटों पर स्पेशल अभियान चलाने का फैसला किया है। जिन पर वो पिछले चुनाव में दूसरे और तीसरे नंबर पर रही थी। ऐसी लगभग 144 सीटों पर पार्टी के केंद्रीय मंत्री दौरा करेंगे। हर मंत्री एक लोकसभा सीट पर तीन दिन रुकेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाया जाएगा। इसके अलावा लगभग 73 हजार कमजोर बूथों के लिए सांसदों और विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही भजापा सरकार  ने फैसला किया है कि वो 30 मई से 15 जून तक देश भर में मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को जनता तक लेकर जाएगी , मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने का जश्न ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ की थीम पर मनाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य सरकार के प्रति लोगों की राय जानना भी है। जनधन योजना यानी (0 बैलेंस पर बैंक खाता), उज्ज्वला योजना (मतलब फ्री में गैस सिलेंडर), किसान सम्मान निधि योजना , (किसानों के खाते में सब्सिडी का सीधा ट्रांसफर) ,आयुष्मान भारत योजना (5 लाख तक मुफ्त इलाज) ,स्वच्छ भारत मिशन  (पूरे देश में सफाई अभियान) , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन) , जल जीवन मिशन (घर-घर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना) , प्रधानमंत्री आवास योजना ( घर बनाने में गरीबों की मदद) शहरी गरीब परिवारों के बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से बैंक ऋण मुहैया कराया जा रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना शुरू की गई है।

इसके तहत दो लाख रूपए तक का लोन बैंक से प्रदान किया जा रहा है जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत व्यक्तिगत एवं समूह के माध्यम से स्वरोजगार उद्यम स्थापित कर गरीब बेरोजगार लोगों को अपने पैरों खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते बिजनेस सेक्टर (कारोबारी कार्य के लिए) साधारण दुकानदारी जैसे किराना, जनरल स्टोर, भवन निर्माण सामग्री दुकान, रेडीमेड गारमेंट्स दुकान, आटो मोबाइल शाप, फल, सब्जी बिक्री दुकान के लिए लोन प्रदान किया जाता है। इसी प्रकार प्रोडक्शन सेक्टर उत्पादन संबंधी उद्यम जैसे अगरबत्ती बनाना, स्टील या लकड़ी फर्नीचर बनाना, ग्रिल दरवाजे बनाना, खाद्य प्रसाधन, इंवर्टर बैटरी निर्माण, फुटवियर बनाने के लिए इच्छुक बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं। सर्विस सेक्टर जैसे रेडियो टीवी मरम्मत, स्कूटर मोटर साइकिल मरम्मत, रेफ्रीजेटर, कूलर, एयर कंडीशनर मरम्मत, मोबाइल मरम्मत, साइकिल मरम्मत, डीजल इंजन जनरेटर मरम्मत, घरेलू बिजली सामान की मरम्मत, दुकान व प्लंबरिंग, घरेलू पेंटिंग करने वाले भी पात्र होंगे। इस योजना के तहत शहरी लाभार्थियों को ऋण एवं इंटरेस्ट सब्सिडी के रूप में बैंक के माध्यम से सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा ग्रुप लोनिंग उन शहरी गरीब महिलाओं व पुरुषों के लिए लागू की गई है जो व्यक्तिगत व्यवसाय के विपरीत समूह में स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने का निर्णय लेते हैं। ऐसे समूह में कम से कम पांच शहरी गरीब महिला या पुरुष शामिल होना जरूरी है जो एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हों। साथ ही उनका सामाजिक स्तर समान हो। समूह के लिए अधिकतम परियोजना लागत या बैंक लोग 10 लाख तक प्राप्त किया जा सकता है।  -योजना के लिए पात्रता- -आवेदनकर्ता नगर पालिका  क्षेत्र की सीमा में निवास करता हो। -नगर में निवास की अवधि कम से कम 3 वर्ष हो। ,-आवेदनकर्ता बीपीएल परिवार से संबंधित हो।-पूर्व में डूडा या किसी अन्य सरकारी विभाग द्वारा संचालित सरकारी योजना का लाभ न प्राप्त किया हो।-आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम न हो।-स्वरोजगार के लिए न्यूनतम या अधिकतम शैक्षिक योग्यता की कोई सीमा नहीं है।
-योजना के तहत 30 फीसदी महिलाओं, 3 प्रतिशत विकलांगों व 15 फीसदी अल्पसंख्यकों को लाभान्वित किया जाना है।
-आवेदनपत्र नगर पालिका परिषद कार्यालय से निशुल्क मिलेगा। इसकी के चलते  केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर नगर पालिका परिषद दातागंज में  आयोजित कार्यक्रम में  दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने कहा कि आठ साल में गरीबों के लिए केंद्र सरकार मसीहा बन गई। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए पात्र लाभार्थियों का संतृप्तीकरण सरकार का उद्देश्य है।  हम सभी का यह दायित्व है कि कोई भी पात्र योजना का लाभ पाने वंचित न रहे। केंद्र सरकार आठ साल में गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है। योजना का लाभ पाने के लिए अपने नजदीकी नगर पालिका , ब्लाक कार्यालय में आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। बताते चले कि  इसी क्रम में शहरी गरीब के लिए रेडी, पट्टी ,ठेला ,  रिक्शा , कुली आदि स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ भाजपा द्वारा दिन शुक्रवार को नगर पालिका परिषद दातागंज में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें  विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर पालिका क्षेत्र के 5 सौ 80 से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र का वितरण किया।दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया व नगर पालिका चेयरमैन आकाश वर्मा ने  दिन शुक्रवार को ने स्वनिधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए इस योजना के विस्तारीकरण को लेकर भी लोगों को जानकारी दी गई। जिससे अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर इस योजना का लाभ लेकर आसान तरीके से लोन लेकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सके या फिर अपने रोजगार को और अधिक बेहतर कर सकें। वही  कार्यक्रम में ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेता शैलेश  पाठक ने अपने विचारों को जनता के सामने रखते हुए केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को जनता को अगवत कराया। इस मौके पर समाजसेवी राकेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता, ठा० शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, भाजपा नेता ठा० गोपाली सिंह, वरिष्ठ भाजापा नेता तेजपाल सिंह सागर , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नामित सभासद विनोद अग्रवाल एवं  दिनेश चंद्र गुप्ता ,  भजापा नेता  देवेश तोमर सहित पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आकाश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में रेहड़ी, पटरी, छोटे दुकानदारों को सरकार द्वारा बैंकों के जरिए लोन दिलाया जा रहा है। प्रथम बैंक लोन अदायगी के बाद द्वितीय किस्त भी उपलब्ध कराई जाती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow