रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा हेतु कार्यकर्ताओं ने किए ध्वज तैयार
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को शहर में विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से विशाल शोभायात्रा का आयोजन रखा गया है। इस क्रम मे बुधवार रात्रि को मुख्य कार्यकर्ताओं द्वारा शहर को भगवा ध्वज से सजाने के लिए एवं शोभायात्रा हेतु सैकड़ों ध्वज तैयार करते एवं सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से मकराना शहर सहित आसपास के ग्रामीणों के सभी सनातन धर्म प्रेमी बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा मे भी शामिल होने आव्हान किया। साथ सभी से विनम्र अनुरोध किया कि कोई भी शोभायात्रा में प्रतिबंधित हथियार नहीं लेकर आयेंगे व गलत नारे नहीं लगायेंगे एवं अधिक से अधिक संख्या में केवल पैदल ही शोभायात्रा में शामिल होंगे।
ग़ौरतलब है कि हमेशा की तरह इस बार भी रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसके तहत दोपहर सवा तीन बजे विजय पैलेस से चारभुजा मन्दिर के मार्ग से होते हुए विशवकर्मा मन्दिर मार्ग से होते हुए रंगोली गेस्ट हाउस, होस्पीटल रोड, होते हुए जय शिव चौक होते हुए विशाल शोभायात्रा रेल्वे स्टेशन मार्ग पहुँचेगी जंहा पर भव्य आरती की जायेगी। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन होगा। इस अवसर पर रमेश छापरवाल, महेन्द्र रान्दड़, नरेंद्र सिंह चौहान, जुगल किशोर अग्रवाल, कमल लढ़ा, सुरेश कुमावत, अकिंत तँवर, मनीष सांखला, देवेन्द्र सिंह गुणावती, पवन प्रजापत, विकाश सांखला, सोमेश स्वामी, मुकेश कुमावत, सोनू प्रजापत, प्रतीक लढा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।