विधायक मुरावतिया ने ग्रामीणों को दी 58 लाख के विकास कार्यों की सौगात

Nov 23, 2022 - 23:39
 0
विधायक मुरावतिया ने ग्रामीणों को दी 58 लाख के विकास कार्यों की सौगात

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले की मकराना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक रूपाराम मुरावतिया द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 58 लाख 15 हजार रूपये की स्वीकृति जारी करवाई है। विधायक मुरावतिया के अनुसार ग्राम वासियों के आग्रह पर विधायक कोष के प्रस्ताव तैयार करके जिला परिषद् ग्रामीण प्रकोष्ठ नागौर को प्रेषित किए गए थे, जिनकी प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी हो गई है। विधायक मुरावतिया ने कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं सहित अन्य सभी कार्यों के निस्तारण हेतु प्रतिबद्ध है और प्रत्येक गांव की हर एक ढाणी तक विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। विधायक मुरावतिया के अनुसार ग्राम पंचायत मनाना के ग्राम मौखमपुरा गुवाड़ में सार्वजनिक बस स्टेंड व प्याऊ निर्माण हेतु राशि 7 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भरनाई के राउप्रा संस्कृत विद्यालय खाखलों की ढाणी की छत मरम्मत एवं अपुर्ण भवन को पुर्ण करने के लिए राशि 4 लाख 75 हजार रूपये, ग्राम पंचायत धानणवां के ग्राम नावद में उप स्वास्थ्य केन्द्र भुखण्ड के चार दिवारी निर्माण हेतु 6 लाख रूपये से विकास कार्य करवाये जायेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद् मकराना के वार्ड संख्या 6 में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय राजोरा बास में एक कमरा मय बरामदा निर्माण हेतु 5 लाख 40 हजार रूपये, ग्राम पंचायत अलतवा के ग्राम पालड़ी महेशा में जम्भेश्वर भगवान के मन्दिर के आगे आबादी क्षेत्र में सीसी ब्लॉक निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कालवा बड़ा के ग्राम कालवा छोटा के श्मसान भुमि में टीन शेड एवं चार दिवारी निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, मकराना भाटीपुरा में विनोद चुरू वाले के घर से गोपाल शर्मा किराणा स्टोर तक सीसी सड़क निर्माण हेतु 12 लाख 50 हजार रूपये से नवीन निर्माण होगा। विधायक मुरावतिया ने साथ ही बताया कि मकराना खिलेरिया नाडा से घिटाला की ढाणी तक डामरीकरण सड़क निर्माण के कार्य के लिए 3 लाख 10 हजार रूपये, ग्राम पंचायत भरनाई के रामपुरा में खेजड़ीया बेरा की राप्रावि में एक कमरा मय बरामदा निर्माण हेतु राशि 5 लाख 40 हजार रूपये एवं नगर पालिका क्षेत्र बोरावड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पूर्व स्वीकृत लेबर रूम के बरामदा निर्माण हेतु 4 लाख रूपये अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया गया है। विधायक मुरावतिया के निजी सहायक नारायणराम खाखल ने बताया कि सभी स्वीकृत कार्यों के शीघ्र ही टेन्डर जारी करवाकर कार्यों को शुरू करवाया जायेगा, जिससे ग्राम वासियों को राहत मिलेगी। विधायक मुरावतिया द्वारा लाखों रूपये के विकास कार्यों की स्वीकृति जारी करवाने पर संबंधित ग्राम वासियों ने हर्ष के साथ आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है