बोरावड़ के आमजन ने जिलाध्यक्ष गैसावत से की मुलाकात

बोरावड़ नगर पालिका बनने के बाद भी नहीं बैठते अधिकारी ,बोरावड़ के आमजन ने जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक गैसावत से की मुलाकात

May 31, 2022 - 05:58
 0
बोरावड़ के आमजन ने जिलाध्यक्ष गैसावत से की मुलाकात

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के निकटवर्ती कस्बा बोरावड में नगर पालिका बनने के 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी बोरावड में कार्यकारी अधिकारी नहीं बैठने, नगर पालिका मीटिंग नहीं होने, सरकार का फंड नहीं आने, विकास कार्य ठप होने, अव्यवस्थाए बढने आदि के मद्देनजर सदभावना जनजागृती संस्था के सदस्यो व नागरिको के प्रतिनिधिमंडल ने मकराना के पूर्व विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत से मुलाकात कर पुरे मामले से अवगत कराया। राजीव सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मुद्दे पर एक विशेष अभियान चलाकर बोरावड के पार्षदों व एक हजार से अधिक नागरिकों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन राजस्थान के मुख्यमंत्री व स्वायत्त शासन मंत्री को मकराना उपखंड अधिकारी के माध्यम से दिया जा चुका है। साथ ही मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया को भी उक्त मामले पर ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत से  मुलाकात करके मांग रखी कि 7 दिन के भीतर समस्या का समाधान करवाया जाये अन्यथा मजबूरन जनता को कड़े कदम उठाने होंगे। जिसपर गैसावत ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान सीताराम सैनी, वीरू सोरगर, दीनदयाल भाटी पार्षद, अजुल गौरी, भोलाराम ओड, सीए राजीव सोलंकी, हरिश दिवाकर, कुन्दन प्रजापत, रामस्वरूप गौरा, धीरज सैनी आदि उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................