प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत 100 पट्टों का किया वितरण
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद मकराना के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने सभापति का कार्यभार ग्रहण करते ही सोमवार को एक सौ पट्टे वितरण किये। सभापति भाटी ने मकराना सहित पैराफैरी क्षैत्र के आम नागरिकों से निवेदन किया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में राज्य सरकार द्वारा पट्टा बनाये जाने में दी जा रही छूट का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक पट्टा बनावें। आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में पट्टा नामान्तरण पत्र-05, भवन निर्माण स्वीकृति 05 तथा 26 जन्म प्रमाण पत्र, 04 मृत्यु प्रमाण पत्र एवं 05 विवाह का मौके पर ही पंजीयन किया जाकर इनके प्रमाण पत्र भी जारी किये गये।
इस अवसर पर सभापति अब्दुल सलाम भाटी, आयुक्त जोधाराम विश्नोई, सहायक अभियन्ता अनिल कुमार सैनी, जेईएन मोहित खन्ना, एसआई देवेन्द्र सिंह राठौड़, बरकतुल्लाह, राहुल चांवरिया, हिम्मत सिंह, हीराराम, दीपाराम मुवाल, गोविन्द स्वामी, गजेन्द्र, आफताब आलम, अब्दुल मतीन, नादिर रान्दड़, सुरेश लोहिया, पार्षद नवरत्नमल सिंगोदिया, पार्षद शक्ति सिंह चौहान, पार्षद इफतेखारूदीन, पार्षद मेहन्दी हसन, मोहम्मद आदिल चौहान, पार्षद प्रतिनिधि श्याम सिंह गुणावती, ओमवीर सिंह चौहान, पूर्व पार्षद व एडवोकेट मोहम्मद आरिफ, आबिद अली सहित अन्य मौजूद थे।